Ladli Behna Yojna का लाभ लेने वाली महिलाओ के लिए खुशखबरी का वक्त आ गया हे 12 वी क़िस्त डालने की तारीख आ गयी हे! लाड़ली बहना योजना एक प्रमुख कदम है जो स्त्री एवं बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए अग्रसर है। यह योजना राज्य सरकारों द्वारा कार्यान्वित की जाती है और मुख्य रूप से महिलाओं और उनके बच्चों के विकास को समर्पित है।
Ladli Behna Yojna: 10 मई को आएगी 12वीं किस्त जाने !
इस योजना के अंतर्गत 11 क़िस्त डाली जा चुकी हे 12 वी क़िस्त 10 मई को डाली जाएगी यह राशी 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
Ladli Behna Yojna आवश्यक दस्तावेज !
मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
दस्तावेज़ | आवश्यकता |
---|---|
समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. | समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी |
आधार कार्ड | UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी |
मोबाइल नंबर | समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर |
आवेदन पूर्व तैयारियां | आधार समग्र e-KYC, व्यक्तिगत बैंक खाता, बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय |
Ladli Behna Yojna इन महिलाओ को नहीं मिलेगा लाभ !
- 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं नही मिलेगा लाभ
- जिन महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी नहीं है उन्है नही मिलेगा लाभ
- जिन महिलाओं के बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक नहीं उन्है नही मिलेगा लाभ
- अपात्र महिलाएं जिन्होंने गलत तरीके से योजना का लाभ उठाया था
- जिन्होंने लाभ परित्याग कर दिया है
कितनी राशी मिलेगी 12 वी क़िस्त में !
इस क़िस्त में पहले की तरह ही 1250 रुपए मिलने वाले हैं बाकि आगे की किस्तों में यह राशी बढ़ने की सम्भावना हे क्योकि यह योजना मध्यप्रदेश की महत्वकांछी योजना में से एक हैं विपक्ष ने राशी 3000 तक करने की मांग वापस चुनावी माहोल में कर दी गयी हैं देखते हे सरकार इस पर क्या कदम उठती हैं !
Ladli Behna Yojna के उद्धेश्य;-
1 .महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना !
2. महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्वावलम्बी बनाना !
3 .परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना!
महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा यह योजना संचालित की जाती हैं इसका मुख्य उद्धेश्य हे महिलाओ की शसक्तीकरण इस योजना का स्लोगन हे –
सशक्त महिला, सशक्त परिवार, सशक्त समाज, सशक्त प्रदेश, सशक्त देश
यह भी पढ़े – Best Car Under 10 Lakh in India ये कार होने वाली हे शानदार जानिए क्या हे खास
Summer Food: गर्मियों के लिए यह 5 चमत्कारी सुपर फूड खाए। पूरे सीजन नही होंगे बीमार.