Gudi Padwa 2024: 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा हिंदू नववर्ष के क्या हे महत्व जाने ।

वैसे तो गुड़ी पड़वा सर्दियों के अंत व बसंत ऋतु के आगमन का पर्याय माना गया हैं इस साल Gudi Padwa 2024 में ये त्योहार 9 अप्रैल को मंगलवार के दिन मनाया जा रहा हैं व हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है इस त्योहार का महत्व सबसे ज्यादा महाराष्ट्र व दक्षिण के राज्यों में माना जाता है दक्षिण के राज्यों में इसे उगादी नाम से भी जाना जाता हैं इस दिन लोग अपने घरों को आम व अशोक के पत्तो से तोरण बना कर सजाते है और घरों के सामने रंगोली भी बनाते हैं। गुड़ी पड़वा की मान्यता ही की ये त्योहार मानने से घर में सुख समृद्धि होती है साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता हैं इसलिए इसे हिंदू नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता हैं ।

गुडी पड़वा

गुड़ी पड़वा कैसे मनाया जाता हैं ।

यह दिन हिंदू मान्यताओं में काफी खास हे इस दिन घरों पूरनपुरी,खीर व कुछ खास व्यंजन बनाए जाते हे यह त्योहार खुशियों का त्योहार माना जाता हैं साथ ही घरों की साफ सफाई के साथ साथ घरों को खास प्रकार से सजाया जाता हैं जिसमे घरों के दरवाजों पर तोरण लगाना सबसे महत्वपूर्ण हैं साथ ही रंगोली का भी विशेष महत्व इस त्योहार में माना जाता हैं वही नीम को पत्ती के साथ गुड़ का सेवन भी इस दिन किया जाता है इससे शरीर कई प्रकार के रोगों से बचा रहता हैं ।

गुड़ी पड़वा

Gudi padwa 2024 – गुड़ी पड़वा कहा और क्यों मनाया जाता हैं ?

मुख्यत: यह त्योहार महाराष्ट्र ,आंध्रप्रदेश,कर्नाटक व दक्षिण के राज्यों में अलग अलग नाम से मनाया जाता हैं ।

सृष्टि के निर्माण का दिन हे गुड़ी पड़वा —हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन ही ब्रम्हा जी ने सृष्टि की रचना करना प्रारंभ किया था इस दिन को सतयुग की शुरुआत भी माना जाता है इस प्रकार की अनेक मान्यताएं इस त्योहार की हे।

बाली पर राम जी की जीत का दिन हे गुड़ी पड़वा — आज ही के दिन रामजी ने बाली पर विजय प्राप्त की थी .सुग्रीव के द्वारा राम भगवान को बाली के अत्याचारों के बारे में अवगत कराया गया था और राम ने बाली पर विजय प्राप्त की थी इसलिए विजय पताका फहराने की प्रथा भी गुड़ी पड़वा को हैं ।

फसलों की पूजा का दिन है गुड़ी पड़वा —आज के दिन महाराष्ट्र में फसलों की पूजा भी को जाती हैं साथ ही नीम की पत्तियां भी खायी जाति हे जिससे की शरीर रोगों से दूर रहे ।

Read also –

1.) बादाम खाने के ये नुकसान जानकर आप होगे हैरान ! यह बीमारी वाले मरीज न खाए बादाम.http://बादाम खाने के ये नुकसान जानकर आप होगे हैरान ! यह बीमारी वाले मरीज न खाए बादाम.

latestgyannews.com/surya-grahan-2024-date-and-timing-54-साल-बाद-लगेगा-ऐसा-सूर/


2.) latestgyannews.com/बर्डफ्लू-alert-फिर-नई-महामारी-आ/


3.) latestgyannews.com/summer-food-गर्मियों-के-लिए-यह-5-चमत्क/

4.)

Select दिग्विजय सिंह ने की पदयात्रा शुरू बगलामुखी मंदिर के किये दर्शन 21 किलोमीटर की होगी पदयात्रा.दिग्विजय सिंह ने की पदयात्रा शुरू बगलामुखी मंदिर के किये दर्शन 21 किलोमीटर की होगी पदयात्रा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top