Bade Miyan Chote Miyan Release —आज ईद को मौके को देखते हुए सिनेमाघरों में दो movie रिलीज हुई है ‘ बड़े मियां छोटे मियां ’ और ’मैदान’ दोनो ही फिल्में दर्शकों के लिए खास होने वाली हे देखना होगा कोनसी फिल्म कमाई के मामले में बाजी मारती हैं एक फिल्म में अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ हे तो दूसरी में अजय देवगन .
Bade Miyan Chote Miyan Release and review:-बंपर ओपनिंग और एडवांस बुकिंग जारी
‘ बड़े मियां छोटे मियां ’ मूवी में आपको अक्षय कुमार और टाइगर श्रोफ की जोड़ी दिखने वाली हैं जोकि धांसू एक्टिंग के साथ खतरनाक एक्शन करते हुए इस फिल्म में नज़र आने वाले हैं फिल्म में मानुषी छिल्लर के साथ साथ अलाय अफ ने भी अहम् भूमिका निभाई हे अली अब्बास जफ़र द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ बड़े मियां छोटे मियां ’ ने टिकट बुकिंग के मामले में ‘मैदान’ मूवी को पीछे कर दिया हे बड़े मिया छोटे मिया की बम्पर एडवांस बुकिंग देखने को मिली हैं हलाकि दोनों मूवी को लेकर दर्शको में खास उत्साह बना हुआ हैं .फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए कमाई का अंदाजा भी लगाया जा रहा हैं जोकि बड़े मिया छोटे मिया का लघभग 20 करोड़ के आसपास रहने वाला हैं .
Review — बड़े मियां छोटे मियां एक ऐसा सिनेमाई फिल्म है जो आपको मन मोहित कर देगी ! यह एक्शन-कॉमेडी पावरहाउस बॉलीवुड एक्शन को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाता है। भूल जाइए कि आपने पहले क्या देखा है, क्योंकि इस फिल्म के स्टंट दिमाग को झकझोर देने वाले हैं। हम अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ द्वारा खुद किए गए असली, मौत को मात देने वाले करतबों की बात कर रहे हैं, जिसमें बहुत कम VFX की जरूरत है। इस फिल्म में दोनो एक्टर की मेहनत साफ दिखाई देती हैं यह उनके समर्पण और अविश्वसनीय प्रतिभा का प्रमाण है ।
दर्शक द्वारा दिया गया रिव्यू—:
कहना होगा कि यह एक बेहतरीन एक्शन फिल्म है! सभी ने अपना काम बखूबी किया, लेकिन पृथ्वीराज ने सभी को मात दे दी! बेहतरीन कोरियोग्राफ किए गए एक्शन सीक्वेंस! अक्षय और टाइगर के प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा! मानुषी ने भी बाकी एक्शन फिल्मों की तरह नाम मात्र की हीरोइन होने के बजाय स्क्रीन पर अच्छी मौजूदगी दर्ज कराई है!
जैकी श्राफ ने दिया फिल्म को लेकर बेटे को खाश सन्देश – जैकी श्रोफ का विडिओ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमे वह दर्शको से फिल्म देखने की अपील करते हुए नज़र आ रहे हैं साथ ही Bade Miyan Chote Miyan Release टीम को आल the बेस्ट कहते हुए नज़र आ रहे हैं .
बड़े मिया छोटे मियां की विदेशो में हुयी शूटिंग -;
Bade Miyan Chote Miyan फिल्म की शूटिंग विदेशो में हुयी हे इसमें से प्रमुख देश जॉर्डन ,स्कॉटलैंड ,संयुक्त अरब अमीरात ,भारत हैं .
यह भी देखे —