Surya Grahan 2024 date and timing: साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा हैं हिंदू कैलेंडर के हिसाब से चैत्र अमावस्या सोमवार को यह सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है इस सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी .
Surya Grahan 2024 date and timings:
इस सूर्य ग्रहण की टाइमिंग होगी 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगी जो की जोकि रात 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी पुर्ण सूर्य ग्रहण लगभग 7 मिनट का रहने वाला हैं ।
सूर्य ग्रहण क्यों होता है ?
पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा लगाती हैं और चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा लगता हैं जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच अजाता हैं तो सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता यही घटना सूर्य ग्रहण कहलाती हैं ।
भारत में सूतक काल मान्य होगा या नहीं ?
यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने जा रहा हैं भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा क्योंकि ये ग्रहण भारत में नही दिखने वाला हैं ।
सूर्य ग्रहण की फोटो लेना सुरक्षित ही या नही?
दोस्तो इस बार सूर्य ग्रहण की pic लेना की मनाही हैं Nasa द्वारा कहा गया हे की 8 अप्रैल को होने वाली खगोलीय घटना आपका मोबाइल डैमेज कर सकती हैं .
सूर्य ग्रहण की सावधानियां.
- ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक चार प्रहर पूर्व लगता है।
- ग्रहण के समय खाने पीने से और तामसिक प्रवृति से दूर रहना चाहिए।
- यह ग्रहण, मेक्सिको,अमेरिका और कनाडा समेत यूरोप के कई देशों में दिखाई दे सकता हे।
हिंदू धर्म में दान करना पुण्य का काम माना जाता हैं पर इस विशेष दिन जब सूर्य ग्रहण जो तो आप दान करके इसके प्रभावों को कम कर सकते हैं क्योंकि हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण एक अशुभ घटना मानी जाती हैं ।