Tata CURVV EV in Hindi – कीमत,लॉन्च डेट, फोटो, संभावित फीचर्स-

टाटा मोटर्स इस साल अपने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Tata CURVV EV लेकर आ रहा हें,जिस प्रकार सरकार ग्रीन एनर्जी पर ध्यान दे रही हैं उसी प्रकार टाटा भी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने  कई न्यू प्रोजेक्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल में ला रही हे ! जैसे की Tata nexon Ev, Tata harrier Ev अभी टेस्टिंग के दौरान Tata CURVV EV को देखा गया हे टाटा मोटर्स की अधिकारिक घोषणा के हिसाब से 2024 पहली तिमाही में Tata CURVV EV लौंच होने वाली है

pic credit टाटा मोटर्स

टाटा कर्व इवी की (Tata CURVV EV) अनुमानित कीमत -:

Tata CURVV EV की कीमत 20 लाख होगी इसकी कीमत में मार्किट के अनुमान के हिसाब से उतार चढ़ाव भी हो सकता हैं इसकी कीमत की लघभग अधिकारिक घोषणा भी हो चुकी हे ! टाटा मोटर्स वेसे तो इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में अपनी अच्छी पकड़ बना चुकी हे और अपना पोर्टफोलियो बड़ा करती हुयी नज़र आ रही हे इसी तरह इसमें टाटा कर्व इवी वेक नयी कार जोड़ी गयी हे जोकि काफी शानदार होने वाली हैं!

Read also Best Car Under 10 Lakh in India ये कार होने वाली हे शानदार जानिए क्या हे खास –

Tata CURVV EV की लांच डेट –

इस कार की लौंच डेट २०२४ मार्च में मानी जा रही हे जो की इसी साल के तिमाही में ही हे !

Tata CURVV EV
pic credit-tata motors

टाटा कर्व इवी का इंटीरियर के फीचर-

वेसे तो टाटा मोटर्स अपनी पिछली कारो में कम पैसे में अच्छा इंटीरियर देने में काफी हद तक सफल रही हे ऐसा ही कुछ हमें इस कार में भी दिखने वाला हे इसमें पैनोरमिक सनरूफ, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बटन,टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई सारे इंटीरियर फीचर दिख सकते हैं.

tata crvv design vedio

यह कार एक बार चार्जिंग में 500 किमी तक चल सकती हे जिसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुयी हे! यह रेंज काफी अच्छी मानी जा रही हैं!

यह भी जाने – इलेक्ट्रिक कार खरीदने के फायेदे तो वेसे बहुत हे इसलिए ग्राहक इलेक्ट्रिक कार खरीदने में रूचि रख रहे हे जैसे की लो कॉस्ट रनिंग डीजल या पेट्रोल की अपेक्षा इलेक्ट्रिक कार में खर्चा काफी कम हे एक बार चार्ज करने में 500 तक की रेंज काफी अच्छीमानी जा रही हे घर पर भी चार्ज कर सकते हे इन कारो का maintanece भी काफी कम होता हे कार की बैटरी की उम्र लघभग 7 साल बताई जा रही हैं इस कारो का कार्बन उत्सर्जन भी शुन्य हे चलने में काफी आसान तथा शोर भी काफी शुन्य के बराबर ही हैं इन कारों की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी होती हे !

you may also like-

best bike under 2 lakh –https://latestgyannews.com/best-bike-in-india-2024-under-2-lakh/


best-mobile-under-20000-in-मोबाइल-होंगे-धमाके/https://latestgyannews.com/best-mobile-under-20000-in-मोबाइल-होंगे-धमाके/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top